हॉस्पिटल की सुविधा , अस्पताल का व्यवहार , अस्पताल का तंत्र और अस्पताल का अभिशाप ।। Hospital facility, hospital behavior, hospital system and hospital curse.

दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••

हॉस्पिटल पर इससे पहले मैंने कई लेख लिख चुका है । जिसमें मैंने हॉस्पिटल और डॉक्टर से जुड़ी बहुत बात की है ।
लेकिन आज मैं अंदर की बातें करने वाला हूं , मतलब की हॉस्पिटल की सुविधा , हॉस्पिटल का व्यवहार और बहुत कुछ तो । पहले हम सुविधा की बात करते हैं । हॉस्पिटल दो तरह के होते हैं एक government hospital और दूसरा private hospital । private hospital में सारे इलाज पैसों से होते हैं । और हर काम के लिए वहाँ पैसा देना होता है । जिससे वहां उचित समय पर सारी सुविधा मुहैया कराया जाता है । और जितने भी मध्यम वर्ग के लोग या उच्च लोग होते है वह हमेशा private hospital में ही जाते हैं । इसके बाद government hospital की बात करते हैं , जहाँ कर्मचारी तो होते हैं लेकिन साधन कम पड़ जाते हैं । यह सब भीड़-भाड़ और मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण होती है । और एक बात की अस्पताल के सहयोगी एवं कर्मचारी भी मिलकर चोरी करते हैं जिसके कारण सुविधा की कमी होती है ।
अस्पताल के व्यवहार की बात करे तो private hospital में बिना पैसे के कुछ भी नहीं मिलता । यहां तक कि मरीज मर जाए लेकिन डॉक्टर पैसे के बिना इलाज शुरू नहीं करते । और पैसे हो तो आपको सभी तरह की सुविधा मिल जाएगी और डॉक्टर से भी आपका बड़ा अच्छा संबंध होगा । लेकिन goverment hospital में आपका काम तो हो जाएगा , लेकिन डाक्टर इतने व्यस्त रहते हैं कि आपका खास ख्याल नहीं रख पाएंगे और बात-चीत भी अच्छी ही होती है जब तक बात होती है ।
अस्पताल के तंत्र नियम होते हैं । समान्य मरीज के लिए समान्य तरीके से देखा जाता है । अगर कोई गंभीर है तो उसका थोड़ा महँगा फीस होता है और उनको भी देखा जाता है । और जो विशेष लोग होते हैं उनके लिए हमेशा दरवाजा खुला होता है ।
अस्पताल की अभिशाप कहे तो । कहीं-कहीं डॉक्टर है यमराज और भिखारी बनाने का काम करते हैं । तो इनसे बचकर रहे और समझदारी से सभी कामों को पूर्ण करें ।
दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••