keyword : -
what is ncc , what is ncc in hindi
HAND BOOK OF NCC
![]() |
What is Ncc - What is Ncc in hindi |
What is Ncc/What is Ncc in hindi
बालक तथा बालिकाओं के एन सी सी ( N C C) की ' ए , बी , सी ' Certificate परीक्षा हेतु
भारत अब स्वतन्त्र है सैकड़ो वर्षो के परिश्रम , त्याग एवं साधना से उपलब्ध हुई स्वंतंत्रता को सुरक्षित रखना साधारण काम नही है । एक सबल एवं प्रशिक्षित सेना ही हमारी सीमाओ की रक्षा कर सकती है इसके लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक को सैन्य शिक्षा दी जाए । इसी दृष्टिकोन से तथा छात्रों में अनुशासन , सहयोग एवं बंधुत्व की भावना तथा नेतृत्व की क्षमता के विकास हेतु स्कूल , कॉलेज तथा विश्वविधालय में एन.सी.सी (N C C) परिशिक्षण प्रारम्भ किया गया है ।
एन. सी.सी (N C C) के महत्व को देखते हुए इस समय मुझे इस विषय पर ऐसी कोई Article हिंदी में दिखाई नही देती है जो छात्रों और परिशिक्षको के लिए अधिकाधिक सहायक सिद्ध हो सके । इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु मैन यह Article लिखने का सोचा है ।
में उन सभी विद्धवान , लेखको के प्रति आभारी हूँ जिनकी मौलिक रचनाओ से इस Article को योगदान प्राप्त हो सका है ।
मैं उन सज्जनो का आभारी रहुंगा , जो मुझे इस Article को और अधिक उपयोगों बनाने में अपना बहुमूल्य सुझाव भेजते रहेंगे ।
दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••