अमानत से जुड़े महत्वपूर्ण यंत्र / अमीन के प्रयोग में लाये जाने वाले मशीन । Amanat se jure mahatvpurn yantra / Amin ke prayog mein laye jane wale machine
(1) - यह फोटो गुनिया का है , इसे सभी लोग गुनिया के नाम से ही जानते है । इसका प्रयोग नक्सा पर प्लाट नापने के काम आता है । यह यंत्र बहुत उपयोगी यंत्र है , इसका हमेशा प्रयोग किया जाता है हर एक काम मे । यह यंत्र सभी अमीन रखते है । यह गुनिया कई प्रकार के होते है , ज्यादातर अमीन कड़ी वाला गुनिया रखते है , कड़ी में जमीन का मापन अधिक होता है , और कड़ी में जमीन का हिसाब करना भी आसान होता है । लेकिन गुनिया फिट में , मीटर में और अन्य प्रचलित स्थानीय मापन होते है । गुनिया में दोनों तरफ से मापन किया जाता है । एक तरफ से प्रत्येक खंड 10-10 कड़ी का होता है और दूसरी तरफ प्रत्येक खंड 20-20 कड़ी का होता है । और इसी साइड से हम नक्सा पर गुनिया को रखकर मापते है और जहां तक नक्सा पर हमारा प्लाट आ जाये वहां तक हम अपनी जमीन का कड़ी जान जाते है और 10-10 खंड की तरफ से 100 कड़ी पर एक बड़ा खण्ड होता है और 20-20 कड़ी की तरफ से 200 कड़ी पर एक बड़ा खंड होता है ।
![]() |
Guniya kise kahte hai. Guniya ka kya prayog hai |
![]() |
Prakal kise kahte hai. Prakal ka kya prayog hai |
(3) - यह फोटो Tape meter का है । टेप मीटर एक मापन यंत्र है । इसका प्रयोग जमीन नापने के लिए किया जाता है । वैसे अमीन लोग जरीब से भी मापते हैं । लेकिन वो बहुत भारी होता है । जिसकी वजह से सभी अमीन लोग आज कल Tape meter से ही मापते है । Tape meter का प्रयोग करना बहुत आसान है । यह बहुत हल्का होता है , यह प्लास्टिक और कपड़ा का होता है । इसका मापन ज्यादातर फिट में किया जाता है , लेकिन इससे हम गज और मीटर में भी मापन कर सकते है और तो और 66 फिट बराबर 1 जरीब भी माप सकते है ।
![]() |
Tape meter kise kahte hai. Tape meter ka kya prayog hai |
(4) - यह फोटो जरीब का है । इसका प्रयोग जमीन को मापने के लिए किया जाता है । जरीब पांच प्रकार के होते है , सबकी लंबाई अलग - अलग होते है । और सभी जमीन मापने के लिए प्रयोग किया जाता है । एक कड़ी 7.92 इंच का होता है । और कड़ी के जोड़ को ही जरीब कहते है । इसका प्रयोग पहले के समय में होता है । लेकिन अभी ज्यादा प्रयोग Tape meter का ही किया जाता है ।
![]() |
Jarib kise kahte hai. Jarib ka kya prayog hai |
(5) - यह फोटो Diagonal Scale का है । इसका प्रयोग भी नक्सा पर बने प्लाट को नापने के लिए किया जाता है इसका प्रयोग बड़ा-बड़ा प्लाट को नापने के लिए किया जाता है । इसमें एक चौकोर खंड 100 कड़ी का होता है । और छोटी - छोटी टुकड़ा 10-90 कड़ी का होता है । इसका प्रयोग काफी बड़े-बड़े अमीन करते है ।
![]() |
Diagonal scale kise kahte hai. Diagonal scale ka kya prayog hai |
अमानत से जुड़े विशेष जानकारी के लिए हमारे category Land Survey पर Click करे ।
दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••