मेरे दोस्तों आज के इस Article में हम बात कर रहे है चकबन्दी से संबंधित जो बहुत ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है । चकबन्दी किसे कहते है , चकबन्दी क्या होता है , चकबन्दी के क्या कार्य है , चकबन्दी कहाँ होती है , चकबन्दी कौन करते है , चकबन्दी से क्या लाभ है क्या घाटा है , चकबन्दी होना जरूरी है या नही । लेकिन चकबन्दी भी जमीन के प्रकारो पर निर्भर करती है । जमीन कैसा है , जमीन का मूल्य क्या है , जमीन का क्षेत्र क्या है । इन सभी बातों का मद्दे नजर रखते हुए जमीन का चकबन्दी किया जाता है । जिसके बारे में आज हम विशेष रूप से बात करेंगे । और जमीन के प्रकारो के बारे में भी बताएंगे । आज हम इसी Topic पर पूरी अच्छी तरीके से बात कर रहे है ।
![]() |
Chakbandi kise kahte hai - chakbandi kitne prakar ke hote hai |
अमीन किसे कहते है ? , अमीन के क्या कार्य है ? , अमीन कैसे काम करते है ? , अमीन के कार्यशैली , एरिया स्लिप किसे कहते है ( area slip ) , चकबन्दी , चकबन्दी के नियम , चकबन्दी के लिए जरूरी बातें , चकबन्दी के प्रकार , अमानत के लिए सूत्र , अमानत के लिए प्रमुख सूत्र , जमीन मापक के पैमाने और बहुत कुछ Topic पर आज हम बात करने वाले है । और बहुत कुछ बात करने वाले है ।
आज एक बार फिर से स्वागत है आपका मेरे वेबसाइट में यहाँ पर अभी अमानत (Land Survey) से जुड़ी जानकारी ले रहे है । और मुझे खुशी है कि आपका Comment भी मेरे पास आ रहा है । Land Survey एक ऐसा विषय है जिसमे बहुत ही कम पढ़ना होता है । और आप जितना ज्यादा सोचेंगे उतना ज्यादा आपका ज्ञान बढ़ेगा । आप हमें अमानत (Land Survey) से जुड़ी जानकारी के लिए Comment कर सकते है । आप हमें अमानत (Land Survey ) से जुड़ी शिकायत या सुझाव के लिए Comment कर सकते है । या आप हमे अमानत (Land Survey) से जुड़ी कुछ सामान्य या महत्वपूर्ण सवाल पूछ सकते है ।
प्रशन :- चकबन्दी क्या है ?
उत्तर :- जमीन के छोटे - छोटे टुकड़े को दर्जा और कीमत के आधार पर एक साथ मिलकर एक बड़ा प्लॉट तैयार करना चकबन्दी कहलाता है । चकबन्दी हेतु कम से कम 48 डिसमिल या उससे अधिक जमीन रहने पर ही चकबन्दी किया जाता है और 48 डिसमिल से कम जमीन रहने पर चकबन्दी नही किया जाता है ।
उचित चकबन्दी तभी होती है जब सभी जमीनों का मूल्य तय हो , और जगह और मूल्य के हिसाब से सभी को अपने हिस्से के जमीन उचित मात्रा में दे दिया जाता है । जिसके लिए चकबन्दी के कुछ प्रकार विकशित किये गए है । जिसके आधार पर चकबन्दी कार्य पूर्ण होती है । और लोगो को उसके उचित हिस्सा दे दिया जाता है । हम नीचे उन्ही चकबन्दी के प्रकारो के बारे में बात करेंगे ।
![]() |
Chakbamdi kise kahte hai - chakbandi kitne prakar ke hote hai |
प्रशन - धनहर 1 क्या है ?
उत्तर - वैसा जमीन जिसमे प्रति एकड़ धान की उपज 20 मन या उससे अधिक होती है । उसे धनहर 1 कहते है ।
प्रशन - धनहर 2 किसे कहते है ?
उत्तर - जिस जमीन में धान की उपज 10 मन से 20 मन तक होती है उसे धनहर 2 कहते है ।
प्रशन - धनहर 3 किसे कहते है ?
उत्तर - वैसा जमीन जिसमे धान की खेती 10 मन से कम होती है उसे धनहर 3 कहते है ।
में धिरज कुमार आपको में अपने वेबसाइट hellodhiraj.in के जरिये आपको अमानत ( Land survey ) सिखाने की कोशिश कर रहा हूँ । और मैंने अमानत ( Land Survey ) से जुड़ी बहुत से Article अपने Website पर डाला हूँ । जिसका Group Link यह है | https://www.hellodhiraj.in/search/label/Land%20Survey?m=1 इस पर Click करके आप अमानत से जुड़े (Land Survey) महत्त्वपूर्ण जानकारी ले सकते है । और अमानत (Land Survey) सिख सकते है आसानी से । मैंने बहुत ही आसान तरीके से समझाया है । आप आसानी से सिख सकते है । और अमानत (Land Survey) के तरीके को बहुत ही जल्दी सिख सकते है । आज के इस Article में आप अमानत (Land Survey) से जुड़े बहुत ही जरूरी Topic के बारे में जानेंगे । आज हम बार कर रहे है अमीन से जुड़े सवाल और जवाब के बारे में । जहां हम बात करेंगे अमीन किसे कहते है , अमीन के क्या कार्य है , अमीन होने के लिए क्या क्या जरूरी है और बहुत कुछ ।
दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••