अमीन के विषय में आज हम बात कर रहे है दाखिल खारिज के बारे में । जहां पर आज हम आपको बताएंगे दाखिल खारिज क्या होता है , दाखिल खारिज प्रक्रिया क्या है , कैसे दाखिल खारिज का कार्य सम्पन होता है , दाखिल खारिज किसे कहते है , दाखिल खारिज के रंग -रूप और बहुत कुछ ।
![]() |
दाखिल खारीज किसे कहते है ? Dakhil kharij kise kahte hai ? |
प्रशन - दाखिल खारीज क्या है ?
उत्तर - कोई किसान अपनी जमीन का कुछ अंश किसी दूसरे किसान के नाम से केवाला कर देता है , दान कर देता है , या इनाम में दे देता है या किसी तरह से सदा के लिए दे देता हैपहले भूमि के अधिकारी के नाम उस दिए गए भूमि का खेसरा नंबर , क्षेत्र आदि को अलग करके किसी दूसरे किसान के नाम पर जो पहले किसान से जो भूमि प्राप्त किया है और अब दूसरे किसान पर उस भूमि का खेसरा नंबर , क्षेत्र और चौहदी आदि के साथ सरकारी कर्मचारी सरकारी रजिस्टर में लिख लेने के बाद उस भूमि का लगान किसी दूसरे किसान से लगान वसूल किया जाता है । उसे दाखिल खारिज कहा जाता है ।
![]() |
दाखिल खारीज क्या होता है ? Dakhil kharij kya hota hai ? |
दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••