जमीन से जुड़े बहुत सारे मामले होते है , जमीन का खरीद बिक्री , उधार , और बहुत कुछ जिसका काम विशवास पर नही हो सकता है । उसके किये कागज का सहारा लिया जाता है । जिसमे उन सभी बातों का जिक्र होता है जिस माध्यम से हम जमीन ले रहे है और शर्ते क्या क्या है । इन सभी बातों को ध्यान करते हुए एक कागज बनाया जाता है , सीमित समय के लिए जिसे वैवुल वफा या Timebond कहते है ।
प्रशन - वैवुलवफा ( Time Bond ) या केवाला से क्या समझते है ?
उत्तर - यदि कोई किसान अपनी जमीन किसी दूसरे के नाम से Registry कर दिया हो और उसमें लिखा गया हो कि अमुक वर्ष , अमुक महीना , अमुक दिन तक के लिए रुपये ले कर जमीन लिख रहा हूँ । यदि समय पर रुपया वापस नही करूँगा तो सदा के लिए यह जमीन रुपये देने वाले कि हो जाएगी । उसमे मेरी ओर से अथवा हमारे परिवार की ओर से अथवा भविष्य के परिवार की ओर से कभी भी किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्ति नही होगी । इस नियम को time bond कहते है ।
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
![]() |
Timebond kise kahte hai |
प्रशन - वैवुलवफा ( Time Bond ) या केवाला से क्या समझते है ?
उत्तर - यदि कोई किसान अपनी जमीन किसी दूसरे के नाम से Registry कर दिया हो और उसमें लिखा गया हो कि अमुक वर्ष , अमुक महीना , अमुक दिन तक के लिए रुपये ले कर जमीन लिख रहा हूँ । यदि समय पर रुपया वापस नही करूँगा तो सदा के लिए यह जमीन रुपये देने वाले कि हो जाएगी । उसमे मेरी ओर से अथवा हमारे परिवार की ओर से अथवा भविष्य के परिवार की ओर से कभी भी किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्ति नही होगी । इस नियम को time bond कहते है ।
![]() |
Timebond kise kahte hai |
दोस्तो आप पढ़ रहे है hellodhiraj.in
आपको यहां पर मिलता है सबसे बेहतर जानकारी । बेहतरीन तरीको से जो आपको हमेशा याद रहेगा । और आपके पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा में यहां से बहुत सारी जानकारियां मिलेगी ।
आप मेरे facebook page और youtube पर आ सकते है ।
facebook - www.facebook.com/dhirajkumarraj43
youtube - www.youtube.com/dhirajisagreatthought
आपका धन्यवाद ••••