गान्धारी ने श्री कृष्ण को श्राप क्यों दिए? Gandhari ne shri krishan ko shrap kyon diye?
गांधारी ने श्री कृष्ण से कहा - है कृष्ण। तुम्हारे कारण ही मेरे वंश का विनाश हुआ है। इसलिए मैं अपने पति सेवा के वल पर श्राप देती हूं, कि आज से 36 वर्ष बाद तुम भी अपनी जाति का नाश कर वन में मारे जाओगे।
श्री कृष्ण ने कहा - है गंधारी तुमने वही कहा जो होना है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता। इसलिए क्रोध को त्याग कर शान्त होवो। फिर सभी वीर योद्धाओं का दाह क्रिया की गई।