हिडिम्बा राक्षसी का विवाह भीम से कैसे हुआ? हिडिम्बा राक्षस कौन थी? Hidimba rakshashi ka vivah bhim se kaise hua? Hidimba rakshash kaun thhi?
हिडिम्बा राक्षसी हिडिम्ब राक्षस की बहन थी। हिडिम्ब और हिडिम्बा दोनों जंगल में ही रहते थे। जब वारणावत में पांडु और कुंती को जलाने का प्रयास किया गया था। तब पांडव और कुंती तीनो वहां से भागकर उसी जंगल में पहुँचे।
हिडिम्ब ने पांडव को देखते ही अपनी बहन हिडिम्बा को पांडव को पकड़ कर लाने का आदेश दिया। हिडिम्बा जब पांडव को पकड़ने के लिए गई तब भीम अपनी माँ कुंती और भाई पांडव की रक्षा कर रहे है पांडव और कुंती के नींद के लिए। हिडिम्बा ने भीम को देखते है भीम से प्यार करने लगी। हिडिम्बा एक सुंदर लड़की का रूप धारण करके भीम से सारी बातें बताई की मैं अपने भाई के कहने पर आपलोगो को पकड़ने आई हूँ। लेकिन अब में आपलोगो को बचाना चाहती हूं। आप लोग मेरे पीठ पर बैठ जाइए मै आपको सुरक्षित स्थान पर छोड़ देती हूँ। इतने में हिडिम्ब आकर क्रोधित हो जाता है और हिडिम्ब को मारने लगता है। इसपर भीम और हिडिम्ब की लड़ाई हो जाती है और इसमें हिडिम्ब मारा जाता है।
पांडव और कुंती आगे की ओर चलने लगते है उसके साथ में हिडिम्ब भी चलने लगती है। इस पर भीम ने हिडिम्ब को कहा राक्षसी तू अपने भाई के मौत का बदला लेने के लिए मेरे साथ आ रही है। इस पर हिडिम्ब रोने लगती है और कुंती के पैरों में गिर जाती है। और कुंती से कहती है अगर आपलोग मुझे छोड़ देंगे तो में यही पर अपनी जान दे दूंगी। इस पर युधिष्टिर ने कहा एक शर्त पर मैं अपने भाई को तुम्हे सौप सकती हूँ। भीम दिन भर तुम्हारे साथ रहेगा और रात के समय मेरे पास छोर देना होगा। हिडिम्बा तैयार हो गई।
हिडिम्बा और भीम की शादी हो जाती है। दोनों एक साथ खुशीपुर्वक जिन्दगी बिताने लगते है। एक साल के बाद ही हिडिम्बा एक पुत्र को जन्म देती है। जिसका नाम घटोटकच रखा गया।