अमीन जमीन कैसे नापते है? / Amin jamin kaise napte hai? - how to measurement land by surveyor?
अमीन जमीन कैसे नापते है?
अमीन का शाब्दिक अर्थ है ईमानदार होना। और आज हम बात कर रहे है कि अमीन जमीन या भूमि का कैसे नापते है? और जमीन नापने का पूरा प्रक्रिया क्या है? अमीन एक साधारण व्यक्ति होता है।
अमीन जमीन से जुड़े समस्याओं का हल करते है। अगर किसी व्यक्ति को जमीन खरीदना है तो वो अमीन से संपर्क करता है। अगर किसी व्यक्ति को जमीन बेचना हो तो वो अमीन से संपर्क करता है। अगर किसी व्यक्ति को जमीन का बँटवारा करवाना होता है तो अमीन से संपर्क करता है या जमीन के कम या ज्यादा होने के मामले में लोग अमीन से संपर्क करते है और तो और किसी व्यक्ति को अपने जमीन को संतुष्ट कराना होता है तो वो अमीन से संपर्क करता है। और अमीन इन सभी समस्याओं को आसानी से हल कर देता है।
अमीन जमीन नापने के लिए कुछ महत्वपूर्ण औजार का प्रयोग करते है जिनमे गुनिया, कैलक्यूलेटर, फीता आदि सम्मिलित होता है।
![]() |
अमीन जमीन कैसे नापते है? / Amin jamin kaise napte hai? - how to measurement land by surveyor? |
ग्राहक अमीन के पास जाते है और कहते है कि आप मेरे एक खेत को नाप दीजिए। या आप मेरे जमीन के नक्से को नाप दीजिये। इसमें अमीन जमीन को भी नाप सकते है और नक्से को भी नाप सकते है। अगर व्यक्ति अमीन से जमीन नपवाता है तो वो जमीन नाप कर बता देगा कि जमीन कितना है लेकिन वो जमीन कितना होना चाहिए या जमीन सही है या नही ये जमीन का नक्शा देखने के बाद ही मालूम होता है। इसलिए कोई भी अमीन सबसे पहले जमीन के नक्शा का ही मांग करता है और बिना नक्शे के वह जमीन नापने के लिए तैयार नही होता है। नक्शा नापने से यह होता है कि हम जो जमीन को नापेंगे वो नक्शा के आधार से ही सही होता है।
जैसे कि कोई ग्राहक को एक चौकोर जमीन नापवना है तो अमीन जमीन नापने के प्रक्रिया में फीता से जमीन नापते है। वो पहले जमीन के लंबाई मापते है और जमीन की चौड़ाई मापते है। जैसे कि लम्बाई हुई 80 ft और चौड़ाई 60 ft.
यहां पर में जमीन नापने के philoshphy देने के बाद जमीन नापने के प्रक्रिया को गणित द्वारा हल करके भी बताऊंगा। और एक फोटो भी संलग्न करूँगा जिससे आपकी सारी दुविधा खत्म हो जाएगी।
तो अमीन यहां पर जमीन कितना है इस बात को जानने के लिए गणित करेगा। सबसे पहले जमीन के लम्बाई और चौड़ाई को ft से inch में करेगा। उसके बाद कड़ी में जाने के लिए 7.92 से भाग करेगा क्योंकि एक कड़ी बराबर 7.92 इंच होता है। उसके बाद लम्बाई और चौड़ाई के जितने कड़ी आये उस लम्बाई के कड़ी को चौड़ाई के कड़ी से गुना करना पड़ेगा। और उसके बाद जबाब कड़ी square में आएगा। उसके बाद जो जबाब कड़ी square में आये उसमे 1000 से भाग देंगे। उसके बाद जो जवाब आएगा वो हमारा जमीन का डेसीमल होगा। और यहां तक के प्रक्रिया सभी जमीन के लिए समान है। कहीं का भी कोई भी अमीन जमीन नापने से पहले वो किसी भी जमीन को डेसीमल में लाता है। उसके बाद एक फार्मूला आता है जिसका प्रयोग दुनिया के सभी अमीन करते है। जमीन के माप को धुर में निकालने के लिए एक फार्मूला आता है जो यह है।
धुर के लिए = डेसीमल × 968/5 ÷ लगा square
यहां पर डेसीमल के जगह पर जो जबाब आया है वो लिखेंगे उसके बाद गुना करके 968/5 करेंगे और उसके बाद भगा ( ÷ ) का चिन्ह देकर लगा square देंगे यहां पर लगा का मतलब है कि हर क्षेत्र में अलग अलग लगा होता है जैसे कि हम अपनी भाषा में कहते है कि 5 हाथ का लगा है, 6 हाथ का लगा है, और सभी जगह अपने अपने हिसाब से होता है। उसके बाद हल करने पर हमें जमीन धुर में ज्ञात हो जाएगा और 20 धुर हुआ तो जमीन एक कठा हो जाएगा इस तरह से अमीन जमीन का माप निकाल लेता है। और ग्राहक को बता देता है।
गणितीय रूप में उपरोक्त जमीन के माप के आधार पर जमीन का क्षेत्रफल जमीन के मात्रा में।
लम्बाई - 80 ft
चौड़ाई - 60 ft
चौड़ाई - 60 ft
लम्बाई और चौड़ाई को inch में बदलने पर
लम्बाई - 80×12 = 960 inch
चौड़ाई - 60×12 = 720 inch
चौड़ाई - 60×12 = 720 inch
लम्बाई चौड़ाई को कड़ी में बदलने पर
लम्बाई के कड़ी को चौड़ाई के कड़ी में गुना करने पर
जमीन को डेसीमल में बदलने पर
धुर निकलने के लिए फार्मूला
धुर = डेसीमल × 968/5 ÷ ( लगा ) square
सवाल से,
सवाल से,
धुर = 11.017× 968/5 ÷ ( 5 ) square
धुर = 85.31 धुर
जमीन का माप = 4 कठा 5 धुर
उपरोक्त सवाल के आधार पर फोटो द्वारा सवाल को समझे
तो बिल्कुल इसी तरह से कोई भी अमीन किसी भी जमीन का माप करते है। और आप भी बिल्कुल इसी तरह से किसी भी जमीन को माप सकते है।
और आगे आपको अमीन अमानत से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया हमें comment box में लिखकर सुझाव दें। हमे आपकी सहायता करने में खुशी होगी।